ब्रेकिंग न्यूज

साइबर ठग-WhatsApp पर भेजे जा रहे हैं VIP पास


लखनऊ 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इसे लेकर अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। प्रशासन की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ ऐसे ही लोगों की एंट्री होगी जिन्हें निमंत्रण मिला है लेकिन बावजूद इसके लोग VIP एंट्री के लिए तरह-तरह के जुगत लगा रहे हैं।22 जनवरी को अयोध्या में एंट्री के लिए WhatsApp पर VIP पास भेजे जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि यह पास प्रशासन की ओर से नहीं बल्कि साइबर ठगों की ओर से भेजे जा रहे हैं। व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे मैसेज में लिखा है आपको 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन में VIP पास मिल रही है एप्लिकेशन इंस्टॉल करके VIP पास डाउनलोड करें कई लोगों को WhatsApp पर एक मैसेज मिला है जिसमें कहा गया है कि इसे सेव करके रख लें। इस पास को दिखाकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आपकी एंट्री हो जाएगी। इस मैसेज के साथ एक एप की APK फाइल भी भेजी जा रही है और लोगों से कहा जा रहा है कि फ्री VIP पास के लिए इस एप को डाउनलोड करें।दरअसल इस एपीके फाइल के जरिए हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं। एक बार मैलवेयर के इंस्टॉल हो जाने के बाद वे आपके फोन को पूरी तरह से दूर बैठे ही कंट्रोल कर सकते हैं। उसके बाद वे आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा सकते हैं।ऐसे में बेहतर यही है कि VIP पास के चक्कर में ना पड़ें और 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या यात्रा की प्लानिंग करें।इस तरह की मैसेज से दूर रहें।

कोई टिप्पणी नहीं