ब्रेकिंग न्यूज

कोलकाता से अयोध्या फ्लाइट की हुई शुरुआत

 


22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के पहले अब राम नगरी अयोध्या 2 अन्य शहरों से भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गयी है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट को लखनऊ और दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर कोलकाता से रवाना किया। इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई से भी अयोध्या फ्लैग की शुरुआत हो चुकी है

इस  मौके पर मुख्यमंत्री योगी  ने कहा कि अयोध्या धाम अब रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुकी है। आज अयोध्या विकास के नए आयाम लिख रहा है।आज अयोध्या में सभी सुविधाएं है सरयू में क्रूज का भी शुभारंभ हो चुका है
।आज कोलकाता से अयोध्या फ्लाइट की शुरुआत होने के बाद आम लोग 19 जनवरी से यात्रा कर सकते हैं। कोलकाता से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 11.05 बजे उड़ान भरेगी और अयोध्या 12.50 बजे लैंड करेगी। इस फ्लाइट का एक तरफ का न्यूनतम किराया 4557 रुपए हैं जो कि अधिकतम 12 हजार तक पहुंच सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं