ब्रेकिंग न्यूज

भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रज्ञा एकेडमी में हुई बैठक


सुलतानपुर  भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या पर टिकी हैं। आमंत्रित किए गए लोग देश विदेश से 22जनवरी को अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस ऐतिहासिक दिन को उत्सव पर्व के रूप में पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है। कुड़वार क्षेत्र के प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि के नेतृत्व में उत्सव को ऐतिहासिक बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक आयोजित हुई। जानकारी देते हुए समाजसेवी दयाराम अग्रहरि  ने बताया कि आगामी 22जनवरी को रामलला मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारतवर्ष में बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आगामी 20जनवरी को क्षेत्र के मन्दिरों के आसपास स्वछता साफसफाई की जाएगी।21जनवरी को कुड़वार कस्बे में भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। तथा शाम को प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल में सुंदर काण्ड पाठ किया जाएगा।22जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सीधा प्रसारण देखा जाएगा तथा शाम को क्षेत्र के सभी मन्दिरों व प्रमुख स्थानों पर दीपोत्सव व कीर्तन भजन के साथ साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया जाएगा।इस दौरान प्रिंसिपल एस एन उपाध्याय,दयाराम अग्रहरि ,वरिष्ठ पत्रकार तेज बहादुर सिंह, पिंटू जायसवाल,आशीष अग्रहरि,नरेंद्र मौर्या प्रधान,पवन शुक्ला,सुनील सिंह,सीताराम अग्रहरि, विजय चौरसिया,प्रेमचंद अग्रहरि आदि कई लोग बैठक में मौजूद रहे। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि कस्बे में जगह-जगह पर सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं