सुल्तानपुर में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज के पास युवक का जला हुआ मिला शव: बगल में जल रहा था अलाव
सुल्तानपुर जिले में डेढ़ साल की दो जुड़वा बच्चियों के पिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। अलाव के पास उसका जला हुआ शव पाया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक नशा करता था। ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि नशे की स्थिति में उसने सुसाइड किया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।घटना कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के दुबेपुर ब्लॉक की है। क्षेत्र निवासी रमेश वर्मा का ब्लॉक पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के पास ही खेत है।यही पर उनका 25 वर्षीय पुत्र विक्रांत वर्मा फॉम हाउस चलाता था।
उसने कई एक बकरियां पाल रखा था। लेकिन व्यवसाय में घाटा हुआ तो उसने दो माह पूर्व बची बकरियां बेचा और दिल्ली चला गया। स्थानीय लोगों की माने तो दिल्ली से दो-तीन दिन पूर्व ही वो लौटा था।आज उसका शव खेत के पास जला हुआ मिला। बगल में ही अलाव जल रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि या तो अलाव तापते हुए वो हादसे का शिकार हुआ या फिर उसने सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात एसएचओ श्याम सुंदर, सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक युवक शराब का नशा करता था। ऐसे में माना जा रहा है कि नशे के आलम में वो अलाव पर जा गिरा और हादसे का शिकार हो गया।सीओ अब्दुस सलाम ने बताया कि जांच के बाद शव पोस्टमार्टम में भेजा गया है। अभी परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। हम हर एंगल में जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि मृतक दो भाई व दो बहन है। उसके डेढ़ साल की जुड़वा बेटियां हैं।
कोई टिप्पणी नहीं