खेत में मिला "कोमल" का शव,रात में हुई थी घर से गायब
सुलतानपुर होली पर्व के बाद बदनाम चकर पुर गांव में फिर हत्या हुई है।20 वर्ष की कोमल नामक युवती घर से गायब थी।आज भोर में निकले ग्रामीणों ने उसका शव देखा तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी।सूचना पर ग्रामीणों का तांता लग गया।मौके पर परिजन और कोतवाली देहात की पुलिस मौजूद है।मृत शरीर का पंच नामा किया जा रहा।पुलिस ने हत्यारों का पता लगाने के सर्विलांस और स्थानीय तंत्र का सहारा ले रही है। मीडिया के सवाल पर एसओ श्याम सुंदर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार घटना का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।परिजनों से तहरीर ली जा रही है। बताते चलें कि बीते होली पर्व में भी अहिमाने गांव निवासी एक व्यक्ति को घर से बुलाकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी।
कोई टिप्पणी नहीं