पूरे प्रदेश में कोहरे का यलो अलर्ट
यूपी में कड़ाके की सर्दी के बीच मंगलवार को कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछार हुई। जिसकी वजह से सर्दी और बढ़ गई है। प्रदेश में सुबह से आसमान पर घने बादल छाए रहे। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सूर्य देवता ने दर्शन तक नहीं दिए। जिसकी वजह से लोग घरों में दुबके रहे। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों कोहरा छाया रहेगा। इस बीच अगले 2 दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। प्रदेश में पिछले 3 दिनों से अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से गलन बढ़ गई है।लोग ठंड की वजह से काँपने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन आज बुधवार 10 जनवरी को मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में ज़्यादातर हिस्सों में कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। इसी तरह 11 जनवरी से 13 तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन कोहरे से फ़िलहाल राहत नहीं है।यूपी में आज कुछ एक ज़िले छोड़ दें तो लगभग पूरे प्रदेश में ही आज सुबह से धुंध छाए रहने का अनुमान जताया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, बुलंदशहर, रामपुर, भीमनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, बाराबांकी बरेली, बदायूं, लखनऊ, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, फ़ैज़ाबाद, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, बलिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, मऊ, आज़मगढ़, वाराणसी चंदौली, जौनपुर, अंबेडकर नगरी सुल्तानपुर में कोहरा छाया रहेगा। इधर पश्चिमी यूपी के अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस समेत फ़ैज़ाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, में भी आज कोहरा छाया रहेगा। हालाँकि अब प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमता नज़र आ रहा है।आज कहीं भी बारिश के आसार नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं