इंटरमीडिएट और हाई स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक ने उपहार देकर किया सम्मानित
सुलतानपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों,शिक्षण संस्थाओं में हुआ ध्वजारोहण।विकास खंड कुड़वार मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह व बीडीओ सत्यनारायण सिंह ने कर्मचारियो के साथ किया झंडारोहण। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ वेदांत यादव व कुड़वार थाना पर प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने झंडारोहण कर दिलाई शपथ।
धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज कुड़वार में प्रबंधक दयाराम यादव ने झंडारोहण किया। विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक इसौली ताहिर खान ने कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय प्रबधक दयाराम यादव ने यूपी बोर्ड की 2023 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बालिकाओं को मेडल पहनाकर व घड़ी उपहार देकर सम्मानित किया। सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं को साइकिल उपहार दिया। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि प्रदेश और जिले में टॉप टेन आने वाली छात्राओं को उचित इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर गोपाल सिंह ,अजय यादव, संजय यादव, धनंजय यादव ,सुनील यादव सहित विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं