ब्रेकिंग न्यूज

75वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व जिले में गरिमापूर्ण, हर्षोंल्लास एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया


सुलतानपुर जिले में 75वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गत वर्ष की भांति गरिमापूर्ण ढ़ंग से, हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया, जिसमें ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प, महापुरूषों/महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, वाद विवाद, पुलिस लाइन में परेड सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, सलामी के पश्चात पुलिस परेड निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित स्कूली बच्चों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा। जिलाधिकारी ने प्रातः 8ः15 बजे स्वतंत्रता सेनानी डॉ0 राम मनोहर लोहिया, स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र शेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिवार के साथ परिसर में ध्वजारोहण कर संविधान संकल्प व  राष्ट्रगान का पाठ किया । तत्पश्चात सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, उपजिलाधिकारी संजीव यादव ने भी पुष्प अर्पित किया।  

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने विकास भवन परिसर में समस्त विकास भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण, माल्यार्पण किया  तथा प्रेरणा सभागार में सभी अधिकारियों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया । इसी प्रकार जनपद के समस्त कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण कर गणतन्त्र दिवस मनाया गया।  जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में सलामी तथा पुलिस परेड का निरीक्षण किया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने परेड ग्राउण्ड में उपस्थित अधिकारियों/आम जनमानस को संविधान के प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से शांति का प्रतीक कबूतर छोड़े गये।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसी प्रकार मतदाता दिवस के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रंगोली, भाषण, निबन्ध, खेल कूद, प्रतिभागियों के विजेताओं को भी सम्मानित किया ।      जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन स्वतंत्रता सेनानियो व संविधान निर्माताओं को याद करने का दिन है जिनके अथक परिश्रम व बलिदान से लंबे विदेशी शासन से मुक्ति पाकर हम गणतंत्र के रूप में स्थापित हुए। संविधान के लागू होने के दिन से लेकर आज तक हमारी यात्रा अद्भुत रही है और इससे कई अन्न देशों को प्रेरणा भी मिली है आज हम एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सके हैं ऐसे में तमाम विविधताओं के वावजूद हम सब एक है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की एक विशेषता यह भी है कि इसकी स्वाधीनता एवं संविधान की स्थापना दोनो ही लोकतांत्रिक तरीके से स्थापित हुई है। जहां स्वाधीनता उन स्वतंत्रता सेनानियों ,शहीदों के लंबे संघर्ष का परिणाम रही है, तो वहीं संविधान की स्थापना, संविधान सभा के उन महापुरूषों के अथक् चर्चा एवं विमर्श का परिणाम है, हम प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाते है, क्योंकि हम अपनी युवा पीढ़ी को भारत के उस गौरवशाली अतीत व संघर्षों का स्मरण करा सकें, जिससे वे भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का सामना मजबूती से कर सकें।  उन्होंने कहा कि पावन पर्व के अवसर पर मैं यह भी बताना चाहती हूं कि इस वर्ष भारत ने कई विशिष्ट उपलब्धियॉ हासिल की है। इस साल भारत ने चॉद से लेकर सूरज तक अपना झंडा बुलंद किया है, चन्द्रयान-3 के सफल लॉचिंग के बाद भारत विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर दुनिया भर में अपने नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है।

इस वर्ष भारत ने दुनिया में सबसे तेज 5 जी  रोल आउट का रिकार्ड बनाया है। इस वर्ष भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेन्टर स्वर्वेद महामन्दिर का उद्घाटन वनारस में किया है। इसी प्रकार भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का रिकार्ड भी बनाया है।  उन्होंने कहा कि मैं यह भी बताना चाहती हूं कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश ने देश में संचालित कई योजनाओं में प्रथम स्थान हासिल किया है, चाहे उत्तर प्रदेश का प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) के अन्तर्गत आवास निर्माण हो, अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण हो, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की स्थापना हो, डीबीटी के माध्यम से कृषकों का अनुदान भुगतान हो, ग्रामीण स्वच्छ शौंचालय निर्माण हो, पीएम किसान सम्मान निधि हो, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन हो, वृक्षारोपण अभियान हो, इन सभी में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान रहा है। इसी प्रकार ईज ऑफ डुइंग बिजनेस इंडेक्स में उत्तर प्रदेश अचीवर्स स्टेट का दर्जा प्राप्त किया है।   उन्होंने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने तथा अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुपालन किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही व जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090, जी.आर.पी. फायर सर्विस महिला हेल्पलाइन 181 आदि सेवाओं के माध्यम से आम जनमानस को काफी सहूलियत हुई है। यहां मैं यह भी बताना चाहती हूँ।कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित-2023 के अन्तर्गत जनपद में 22 विभागों के अन्तर्गत कुल-551 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये हैं, जिसमें से अब तक 127 एमओयू जी.बी.सी. के लिये तैयार हैं, जिसका निवेश रू839.13 करोड़ एवं कुल रोजगार 5,957 है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 2,66,308 पेयजल कनेक्शन परिवारों को दिये गये हैं। 

    उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि अभी हाल ही में हम सभी ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होते देखा है जो एक लंबे संघर्ष का परिणाम रहा है, उन्हीं मर्यादा पुरूषोत्तम राम के पुत्र महाराज कुश के वंशजों द्वारा स्थापित छोटा सा नगर ऐतिहासिक रूप से लगभग पांच हजार वर्षों की लंबी यात्रा के बाद आज जिस स्वरूप में हमें दिखाई दे रहा है। यह भी उन स्वतंत्रता सेनानियो, शहीदों के अथक परिश्रम का परिणाम है।  उन्होंने इस पावन पर्व के अवसर पर अब मैं आप सब का ध्यान सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद सुलतानपुर के आम जनमानस को किस प्रकार मिल रहा है, उस ओर दिलाना चाहती हूँ। जनपद सुलतानपुर में 2064 परिषदीय विद्यालयों के संचालन से हम 80 प्रतिशत साक्षरता को हासिल कर पाए हैं। जहां 1950 में जनपद सुलतानपुर में मात्र पांच अस्पताल हुआ करते थे, आज गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले निवासियों के लिए लगभग 50 अस्पतालों में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड योजना अंतर्गत कुल-321958 लोगों को पांच लाख रुपए तक के ईलाज की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे आम जनमानस के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार हुआ है।   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत कुल-2,27,492 लोगों को योजना से लाभांवित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत कुल-8,52,063 लोगों को योजना से लाभांवित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कुल-4,00,893 लोगोें को योजना से लाभांवित किया गया है। सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल-42,478 निराश्रित महिलाओं को योजना के तहत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कुल-89,678 लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो रहा है।    उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के रूप में जनपद सुलतानपुर में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मेरे द्वारा जो अभिनव प्रयोग किया गया, वह यह था कि जनता दर्शन को एक साथ सभी अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाने लगा। यह जनसामान्य को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है उसकी ओर मैं आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी। जनपद सुलतानपुर के शहर या गांव के किसी भी निवासी की कोई भी समस्या हो, किसी भी विभाग से संबंधित हो तो उसके निराकरण के लिए जिलाधिकारी के साथ-साथ प्रशासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 तक जनसुनवाई हेतु विशेष व्यवस्था कलेक्ट्रेट सभागार में दी गई है। यदि आप जनपद सुलतानपुर के निवासी हैं और आप किसी समस्या से ग्रसित हैं, तो वह समस्या सभी अधिकारियों के सहयोग से उसी स्थान पर सुनिश्चित की जा सकती है।  उन्होंने कहा कि मैं सभी से आवाह्न करती हूं कि इसमें प्रतिभाग करें और जनपद के प्रत्येक नागरिक को इस संबंध में अवगत कराने में हमारी सहायता करें। सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 के बीच अपनी समस्या और समस्या से संबंधित अभिलेखों के साथ यदि दूरभाष के माध्यम से आप हमें अवगत कराते हैं तो हमारा प्रयास है कि एक सप्ताह के भीतर आपकी समस्या का निराकरण कर आपको दूरभाष के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा। यह सुविधा सुलतानपुर के सभी निवासियों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अब मैं मजबूत लोकतंत्र के लिये यहां उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से अपील करती हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें तथा अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करें, जिससे हमारा देश एक मजबूत लोकतांत्रिक देश के रूप में विश्व पटल पर नजीर बन सके। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के माध्यम से लगभग 2600 से अधिक कॉलेजों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों/परिषदीय विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर, स्लोगन, क्वीज प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जनपद की कुल प्रोजेक्टेड जनसंख्या- 28,26,345 है, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या-18,34,355 है, इस बार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत कुल-52,776 नये मतदाता जोड़े गये हैं तथा मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट श्रेणी के 32,354 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं। मैं सभी से अपील करती हूँ कि मजबूत लोकतंत्र के लिये शतप्रतिशत मतदान करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, स्कूली छात्र/छात्राएं, जनपद स्तरीय अधिकारीगण सहित उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों व सम्मानित मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस लाइन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रा/छात्राओं द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन  अनिल द्विवेदी द्वारा किया गया। उन्होंने समय-समय पर सभी का उत्साहवर्धन करते रहे।राष्ट्रीय पर्व पर जिले के नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातःकाल विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी गगन भेदी नारों के साथ निकाली गयी तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 10ः00 बजे प्राचार्य/प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, खेल कूद, निबन्ध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय एकता, धर्म निर्पेक्षता की भावना से साम्प्रदायिक सौहार्द्र, भारत स्वच्छ मिशन विषयों पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कर अच्छे प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिला सैनिक एवं कल्याण विभाग द्वारा सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याणार्थ कार्यक्रम/विचार गोष्ठी का आयोजन कर भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों का सम्मान किया गया। जिले के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य एवं  स्वच्छता, आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक/बालिकाओं का खेल कूद एवं एथलेटिक्स का आयोजन कर पुरस्कार आदि का वितरण जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया।  पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अपरान्ह में  सांस्कृतिक दलों व छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन अब्दुस सलाम खान, उपनिरीक्षक काजी हुजूर आलम, उपनिरीक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह, उपनिरीक्षक परवेज आलम, उपनिरीक्षक शारदेन्दु दूबे, निरीक्षक श्रीमती हंसमती, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव सहित  अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी सहित सम्भ्रान्त नागरिकगण व विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाएं, अभिभावकगण, छात्रा/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं