ब्रेकिंग न्यूज

up police सिपाही भर्ती का ऑनलाइन लिंक हुआ एक्टिव


up police सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक बुधवार देर रात को एक्टिव हो गया हालांकि बुधवार दिन भर अभ्यर्थियों को लिंक एक्टिव न होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा इच्छुक अभ्यर्थी up police भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि 60 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया 28  दिसंबर से शुरू है।अभ्यर्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि अभ्यर्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी  ने आयु में 3 वर्ष की छूट दी है। सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अब अधिकतम उम्र 25 वर्ष, महिला अभ्यर्थियों के लिए 28 वर्ष होगी।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी अधिकतम उम्र में 3 साल बढ़ाए गए।इससे पहले भर्ती के विज्ञापन में पुरुषों की अधिकतम उम्र 22 वर्ष थी। महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र पहले से ही 25 वर्ष थी।up police में सिपाहियों के 60244 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं