सीएम योगी आज जाएंगे अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी 28-29 दिसंबर को अयोध्या जाएंगे। सीएम योगी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे रामकथा पार्क में पहुंचेंगे। इससे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे श्रीरामलला के दर्शन कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के कार्यों का अवलोकन करेंगे। योगी प्रधानमंत्री के रोड शो, जनसभा सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। वहीं ह्रदय रोग व न्यूरो संबंधी समस्या के लिए शहर के दो बड़े निजी अस्पताल की कैथ लैब व OT आरक्षित रहेगी।30 दिसंबर को प्रधानमंत्री लगभग 15 किलोमीटर तक रोड शो करेंगे। इस दौरान होने वाली बेहतर चिकित्सीय सेवाएं चुनौतीपूर्ण हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के चिकित्सकों का भी सहयोग मांगा है। रोड शो के मार्ग पर पड़ने वाले आधुनिक सुविधाओं से युक्त निजी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। यहां उपकरणों को दुरुस्त रखने व विशेषज्ञ चिकित्सकों को उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी व बाराबंकी से दो-दो एएलएस एंबुलेंस मांगी गई है। प्रत्येक एंबुलेंस में एक-एक फिजीशियन, आर्थो सर्जन, जनरल सर्जन, निश्चेतक व पैथोलॉजिस्ट के अलावा फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय, चालक व ईएमटी तैनात रहेंगे। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं