ब्रेकिंग न्यूज

आगरा में सीएम योगी ने हेलीपोर्ट सुविधा का किया शुभारंभ


लखनऊ 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के बाह क्षेत्र स्थित उनकी जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे । यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की यादों पर सांस्कृतिक संकुल केंद्र का लोकार्पण किया।
साथ ही 148 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी  ने कहा कि विराट व्यक्तित्व के स्वामी अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में स्थिर सरकारों की नींव रखी। उनसे पहले देश में सिर्फ अस्थिर सरकार बनती थीं। अस्थिर सरकार के कारण ही आज पाकिस्तान में भुखमरी के हालात हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में स्थिर सरकार बनी है। साढ़े तीन साल से राशन मिल रहा है। अगले पांच साल की गारंटी है।

आगरा के बटेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर से गोवर्धन के लिए हेलीपोर्ट सुविधा का शुभारंभ किया।

कोई टिप्पणी नहीं