डीएम ने सीताकुण्ड घाट स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने जनपद में आगामी 30 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों के सम्बन्ध में गोमती नदी तट स्थित सीताकुण्ड घाट का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, वैरीकेटिंग, टेन्ट, लाॅ एण्ड आर्डर, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन स्थल, लो0नि0वि0 द्वारा मार्गों/सड़कों का मरम्मतीकरण आदि का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, वैरीकेटिंग, शुद्ध पेयजल, टेन्ट सहित अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया जाय।
उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 को निर्देशित किया कि सभी शहर की सड़कों का मरम्मतीकरण समय से पहले करा लिया जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि घाट पर लाइट का पर्याप्त प्रबन्धक सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि शहर में सभी स्थानों पर केबल आदि को पहले से चेक कर लिया जाय। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन के समय लाॅ एण्ड आर्डर व पर्याप्त पुलिस बल/पीएसी जवानों की तैनाती कर ली जाय। जिलाधिकारी के साथ अपर जिला अधिकारी प्रशासन पंकज सिंह भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं