ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार


सुलतानपुर  विधायक सदर (जयसिंहपुर) राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों व विकास कार्यक्रमों की जानकारी जन सामान्य तक पहुँचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 के माध्यम से सभी जनपदों में प्रचार-प्रसार हेतु एवं ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास‘‘ विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

प्रदर्शनी में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों यथा-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का लगाये गये पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उक्त प्रदर्शनी आम जनमानस के लिये आगामी 18 व 19 अक्टूबर, 2023 तक तिकोनिया पार्क में अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं