थाना प्रभारी निरीक्षक ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों को महिला सशक्तिकरण के बारे में बताएं
सुलतानपुर मिशन शक्ति चौथे चरण के तहत कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक ने कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के इसरौली ग्राम सभा के प्राथमिक स्कूल के बच्चों को महिला सशक्तिकरण के बारे में थाने परिसर में जानकारी दी और बच्चों को थाने का भ्रमण भी करवाया ।थाना प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल ने शासन/यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया ।
कोई टिप्पणी नहीं