ब्रेकिंग न्यूज

PCS ज्योति मौर्या दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचीं,ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने की मांग


लखनऊ PCS अफसर ज्योति मौर्या बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गईं। उन्होंने पूर्व में दायर अपनी याचिका पर कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की। यह भी कहा कि कोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी फेक खबरें, आडियो, वीडियो हटाए जाएं। कोर्ट आज गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगा।ज्योति मौर्या की जल्द सुनवाई की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज गुरुवार को सुनवाई करेगा। ज्योति मौर्या ने याचिका में उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों, फेक न्यूज, वीडियो, ऑडियो और उनसे जुड़े गानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे उनकी सामाजिक जिंदगी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। समाज में उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्हें खलनायिका के रूप में सोशल मीडिया पर पेश किया जा रहा है। यह उनके मूल अधिकारों का हनन है।साथ ही ज्योति ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों को न्यूज चैनल या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने से रोक लगाने का निर्देश देने की भी मांग की है। अब कोर्ट आज गुरुवार को इस केस पर सुनवाई करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं