ब्रेकिंग न्यूज

आज से शुरू होगा बारिश का सिलसिला


भीषण गर्मी से जूझ रहे लखनऊ समेत यूपी के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। लखनऊ मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कुछ जिलों में इस दौरान हल्की बारिश होगी तो कहीं पर तेज।साथ ही  ठंडी हवा चलेगी और बादलों की आवाजाही रहेगी
।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  के मुताबिक मॉनसून यूपी में एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है।सोमवार से अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो आनेवाले कुछ वक्त तक जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बारिश की वजह से लखनऊ समेत पूरे यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। क्योंकि बारिश से अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में लगातार गिरावट होगी।24 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई में तेज बारिश होने की उम्मीद है। शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़ में भी बारिश हो सकती है। गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक यूपी के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। बात करें अधिकतम तापमान की तो राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। जबकि बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। वहीं गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान हैvमथुरा और चित्रकूट में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं