ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी एम्बुलेंस,मरीज युवती व उसके परिजन की मौत


सुलतानपुर जिले  में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एम्बुलेंस खड़ी ट्रक में जा घुसी। भीषण टक्कर में दो मरीज युवती समेत दो लोगो की मौत हो गई है। युवती के माता-पिता समेत चार लो घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मऊ जिले के पवई थाना क्षेत्र के भीमपुर निवासी शिवांगी (20) पुत्री शिवपूजन का अंबेडकरनगर के टांडा पीजीआई में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उसे लखनऊ रेफर किया था। पिता शिवपूजन, माता फूला देवी व रेखा देवी उसे एंबुलेंस से लखनऊ ले जा रहे थे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 139.900 पर बरदहिया चौराहे के पास एंबुलेंस पहुंची ही थी की अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारियों ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को एंबुलेंस से बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शिवांगी को मृत घोषित कर दिया।जबकि चालक समेत पांच लोगो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रेखा देवी की मृत्यु हो गई। चालक, एंबुलेंस सहायक समेत शिवांगी के माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं