रेप करने आया था, मैंने काट डाला,हाथ में फरसा लेकर थाने पहुंची
बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई।घर में अकेली युवती के साथ दुष्कर्म करने पहुंचे अधेड़ किसान की हत्या कर दी गई। युवती ने सजातीय पड़ोसी के माथे में फरसे से वारकर गिरा दिया। फरसे के वार से उसकी दोनों आंखें बाहर निकल आईं। इसके बाद डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी।
युवती ने कहा कि उसने रेप करने आए शख्स को मार डाला।इतना सुनते ही पुलिस वालों को होश उड़ गए।आनन – फानन में पुलिस के आला अफसर फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी 18 वर्षीय युवती जब घर में अकेली थी तभी उसके घर के सामने रहने वाला किसान (50) मौका पाकर उसके घर में घुस आया।उसने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जिस पर उसने घर में रखे फरसे से किसान के माथे में वार कर दिया।एक ही वार में वह गिर गया। उसके बाद उसने डंडे से पीटकर हत्या कर दी।युवती ने बताया कि किसान ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी।विरोध में उसने उसकी हत्या की है। घटनास्थल से आला कत्ल बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सीओ बबेरू ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े 3 बजे के करीब जब युवती घर में अकेली थी तो पड़ोसी सुखराम प्रजापति अंदर घुस गया। इसके बाद उसने रेप की कोशिश की जिस पर युवती ने फरसे से काटकर उसकी हत्या कर दी।


कोई टिप्पणी नहीं