UP STF के दो फर्जी अफसर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स के दो अफसरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों फर्जी अफसर की बरेली से गिरफ्तारी की है। UP STF को जानकारी मिली कि बीते कई महीनों से ब्लैक स्कॉर्पियो पर स्टिकर लगाकर पिस्टल दिखाकर लोगों से अवैध वसूली दोनों कर रहे थे। इनके पास से प्लास्टिक की पिस्टल, 8 कारतूस, 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।UP STF से पूछताछ में जानकारी हुई कि गिरफ्तार किए गए बरेली के रहने वाले हिमांशु शर्मा, शिवम शर्मा न। लखनऊ के नंबर की स्कॉर्पियो पर STF का एक स्टीकर चिपका कर या प्रदेश के विभिन्न जिलों में रात में वसूली करते थे। खुद को UP STF अफसर बताते थे प्लास्टिक की पिस्टल दिखाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में वसूली कर रहे थे।STF के पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सेना में तैनात भाई की वर्दी वाली फोटो दिखाकर लोगों को धौंस जमाते थे। कई जगह हो रहे जुआ या सट्टा जैसी घटनाओं में पहुंचकर दोनों आरोपी गिरफ्तार करने की धमकी देते थे। फिर वसूली कर कर वहां से फरार हो जाते थे।STF की लोगों लगी गाड़ी से पहुंचते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारा भाई रमाकांत शर्मा आर्मी मे वॉशरमैन है लेकिन वह खुद को आर्मी मे जेसीओ बताता है तथा जेसीओ की वर्दी में आकर यहां घूमता है।अपने भाई के जेसीओ की वर्दी मे फोटो एवं वीडियो हम अपने मोबाइल मे रखते है तथा लोगो को धौंस दिखाकर व अपने को STF बनकर उनसे ठगी करने के लिये यूपी 32 नम्बर की स्कार्पियो खरीदी।इस गाड़ी पर हमने आगे व पीछे STF लिखवाया तथा हम लोगो नकली पिस्टल लगाकर स्कॉर्पियो गाड़ी से घूमते हैं। मौका मिलने पर लोगो से ठगी कर लेते है। यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो हम अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते है। रविवार को हम लोग गांधी उद्यान पर दो-तीन लोगो से ठगी के लिये आये थे। अब तक हम लोग काफी लोगो को STF का रौब दिखाकर वसूली कर चुके है।बीते कई दिनों से UP STF के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति गाडियों पर STF लिखकर व STF के अधिकारी बनकर लोगो से ठगी कर रहे है। इस सम्बन्ध में STF की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं