ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक


लखनऊ पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।सुबह से ही शहर और गांव घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई।सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए और यातायात प्रभावित हुआ। ठंड और धुंध के कारण रेल सड़क और हवाई यातायात पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। सुल्तानपुर जिले में बढ़ती ठंड और गलन को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करते हुए 10 बजे से 3 बजे तक स्कूल संचालन के निर्देश दिए हैं।तेज ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और चाय की चुस्कियों का सहारा ले रहे हैं। लोग घर से बाहर गर्म कपड़े, मफलर, टोपी और दस्ताने पहनकर निकल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है। ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव की सलाह दी है।आज 19 दिसम्बर को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, ,इटावा, औरया, फिरोजाबाद, कौशाम्बी, मैनपुरी, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,  पीलीभीत और बरेली , सुल्तानपुर में शीतलहर का कहर दिखेगा. इसके अलावा इन जिलों में भयंकर कोहरा भी छाया रहेगा। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।BHU के मौसम वैज्ञानिक  ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब कोल्डवेव का अटैक देखा जा रहा है।अगले 48 घंटों तक फिलहाल ऐसी ही स्तिथि बनी रहेगी। उसके बाद इसके थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है।हालांकि लोगो को इस ठंड में अब बचाव की भी जरूरत है। जरूरत न होने पर लोगों को बाहर निकलने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा जब भी बाहर निकलें  तो स्वेटर शॉल के साथ हैंड ग्लब्स और टोपी का भी प्रयोग जरूर करें।

कोई टिप्पणी नहीं