ब्रेकिंग न्यूज

युवाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में योगी सरकार, 1.5 लाख पदों पर होगी भर्ती


लखनऊ यूपी में अगले साल 2026 में युवाओं के लिए बंपर नौकरी की बरसात होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की हैं।जिसमें उन्होंने विभागवार खाली पदों की जानकारी मांगी है।यूपी पुलिस, शिक्षा, कारागार, राजस्व, स्वास्थ्य, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार विभाग की बंपर वैकेंसी निकलेंगी। मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों से सभी विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी ली है और उन पर भर्ती करने के लिए हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी की मुहर लगने के बाद वर्ष 2026 में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां देने की तैयारी हो गई हैये भर्तियां पुलिस, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार समेत कई विभागों में की जाएंगी इनमें सबसे ज्यादा भर्ती पुलिस और शिक्षा विभाग में होगी अगर ये भर्तियां तय योजना के मुताबिक पूरी हो जाती हैं तो योगी सरकार के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा पिछले साढ़े आठ सालों में योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को साढ़े आठ लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं सूत्रों के मुताबिक 2026 में होने वाली भर्तियों के बाद योगी सरकार दस साल के कार्यकाल में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने वाली सरकार बन जाएगीमुख्यमंत्री  योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएकई विभागों में भर्ती की तैयारी अंतिम चरण में है और कुछ जगहों पर प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी हैअब तक पुलिस विभाग में 2.19 लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी हैअगले साल पुलिस विभाग में करीब 50 हजार और नई भर्तियां होंगी इसमें लगभग 30 हजार आरक्षी, 5 हजार सब-इंस्पेक्टर, 15 हजार अन्य पद शामिल होंगे. इसी तरह शिक्षा विभाग में भी करीब 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगीइसमें सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, प्रधानाचार्य जैसे पद शामिल होंगे. अन्य विभागों में भी मौके मिलेंगे जिसमें राजस्व विभाग में 20 हजार पदों पर भर्ती होगी जिसमें बड़ी संख्या में लेखपाल नियुक्त किए जाएंगे इसके अलावा स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार जैसे विभागों में भी करीब 30 हजार पदों पर भर्तियां होंगी कुल मिलाकर अलग-अलग विभागों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2026 में प्रदेश के युवाओं को डेढ़ लाख से ज्यादा नई सरकारी नौकरियां मिलने की पूरी उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं