ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त रूप से सम्पन्न कराने हेतु मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण


सुलतानपुर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु  नगर पंचायत कादीपुर व नगर पंचायत दोस्तपुर के अन्तर्गत निर्मित मतदान एवं मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पंचायत कादीपुर कार्यालय में बने दो मतदान केन्द्र, सामुदायिक केन्द्र कादीपुर में निर्मित मतदान केन्द्र, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसी प्रकार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पंचायत कादीपुर में बने मतगणना स्थल, विकास खण्ड कार्यालय, कादीपुर व नगर पंचायत दोस्तपुर के लिये बने मतगणना स्थल सामुदायिक केन्द्र कादीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी आधारभूत सुविधाओं यथा-  वैरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था,  पेयजल व्यवस्था,  विद्युत आदि का जायजा लिया।  उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत दोस्तपुर को साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करते रहें।   जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी कादीपुर शिव प्रसाद व पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा सहित अन्य पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर फ्लैगमार्च किया । उन्होंने निकाय चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 

कोई टिप्पणी नहीं