ब्रेकिंग न्यूज

वेबसीरीज देखकर आया फेंक करेंसी का आइडिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार


फर्जी वेब सीरीज आपने देखी होगी कैसे एक आर्टिस्ट फेक करेंसी के धंधे में उतर जाता है। नोएडा में 11 अप्रैल को पकड़े गए 5 लड़कों ने भी कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा किया। फर्जी वेब सीरीज देखकर उन्हें आइडिया आया एक फर्जी करेंसी नाम से ग्रुप तैयार किया। जहां से लोग उनसे जुड़े गए। इनके पास से 6.48 लाख के नकली नोट मिले। नोएडा के सेक्टर-35 से गिरोह का मुख्य आरोपी फैज खान पकड़ा गया जो कि कुवैत में ड्राइवर था लेकिन इस समय दिल्ली आया हुआ था। इसके अलावा साउथ अरेबिया में शिबू खान रहता था। यह भी ड्राइवर का काम करता था। यह दोनों आरोपी लखनऊ के निवासी हैं। वही आरोपी आयुष गुप्ता राजस्थान का रहने वाला है आदित्य गुप्ता दिल्ली से जबकि हरिओम अत्री अलीगढ़ का रहने वाला है।पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने 50 हजार कीमत के फेंक नोट बाजार में खपा दिया।  बाजार में 2000, 500, 200 और 100 की नकली करेंसी खपाने के लिए ये लोग असली नोट के बदले डबल कीमत के नकली नोट देते थे। वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए उन्होंने कई एजेंट्स तैयार किए जो फुटकर खरीदारी के जरिए ये नकली नोट बाजार में खपा रहे थे। बल्क डील से ये लोग बच रहे थे स्कूली लड़कों और ढाबा-होटल वाले इनके टारगेट एजेंट थे। पूछताछ में सामने आया कि इन लड़कों ने फेंक करेंसी दिल्ली-नोएडा में नहीं बल्कि बिहार से सप्लाई करवाई थे।नकली करेंसी बनाने वालों में यूट्यूब के कुछ चैनल कॉमन प्लेटफार्म की तरह सामने आया। यहां कागज रंग और नोट बनाने के तरीके के बारे में बताया जा रहा है। ये ओपन लिंक है जिनको आसानी से देखा जा सकता है। इसके अलावा कई साफ्टवेयर भी है जिनके जरिए से नकली करेंसी बनाई जाती है। इन पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। यही वजह है कि ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोग फिल्म और वेब सीरीज से प्रेरित होकर नकली करेंसी छापने लगे।11 अप्रैल को इन लड़कों को पकड़े जाने के बाद नोएडा पुलिस फेंक करेंसी के रैकेट की छानबीन करने लगी।  फिल्म फर्जी देखकर यू ट्यूब से पैटर्न सीखा और 32 हजार 700 रुपए की नकली करेंसी छाप दी। इनकी पहचान शरगून, धीरज और कोमल उर्फ प्रिया यादव निवासी बहलोलपुर हुई। ये लोग अब तक नकली करेंसी के करीब 15 हजार रुपए चला चुके हैं। ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6000 रुपए के नकली नोट मिले। इन लोगों ने यूट्यूब पर वीडियो देखे।

कोई टिप्पणी नहीं