ब्रेकिंग न्यूज

सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने 4 को कुचला,बाइक सवार पति-पत्नी और दो मासूम बच्चियों की मौत


अमरोहा जिले में गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चियों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ वर्ष का मासूम बच्चा जख्मी हो गया। हादसा तब हुआ जब एक बाइक सवार पांच लोग परिवार संग अपने घर संभल लौट रहा था। इसी दौरान मतपेटी लेकर जा रही सेक्टर मजिस्ट्रेट पेपर चस्पा गाड़ी उनकी बाइक से टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ।बाइक सवार पति-पत्नी और तीनों बच्चे हवा में उछल गए। इनमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा सैदनगली थाना क्षेत्र में उझारी कस्बे के नजदीक हुआ है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे में घायल डेढ़ साल के बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।हादसे के काफी समय बाद शवों की शिनाख्त हो पाई। मृतक एक ही परिवार के थे। संभल जिले के एंचोडा कबोह के रहने वाले 32 साल के फूल सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से घर जा रहे थे।

हादसे में फूल सिंह उनकी पत्नी पूनम देवी (28), दो बच्चियां शीतल (8) और डॉली (7) की मौत हो गई है। एक डेढ़ साल का बच्चा घायल है। मासूम के सिर से माता-पिता और बहनों का साया उठ चुका है।जानकारी के मुताबिक बोलेरो मतदान केंद्र से स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सैदनगली क्षेत्र में उझारी कस्बे के नजदीक बोलेरो और विपरीत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर हुई।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ बोलेरो में सवार सभी लोग भाग निकले। गाड़ी में मतपेटियां रखी हुई थी। गाड़ी में सेक्टर मजिस्ट्रेट थे या नहीं ।इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मासूम की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।गाड़ी में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियां सैदनगली नगर पंचायत से हसनपुर स्ट्रॉन्ग रूम में रखने के लिए जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों की मानें तो अधिकारियों ने आनन-फानन में बोलेरो से मतपेटियां निकलवाई और इसे दूसरी गाड़ी से स्ट्रॉन्ग रूम भिजवाया गया। हालांकि मामले पर अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों ने मतपेटी के संदर्भ में कुछ भी कहने से मना कर दिया है।उधर इस मामले में हसनपुर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनो को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं