ब्रेकिंग न्यूज

2 दिन और आंधी-बारिश के आसार


उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 75 जिलों में दो दिनों यानी 7 मई तक बारिश-आंधी की संभावना जताई है। गुरुवार की बात करें तो प्रदेश के 48 जिलों में जोरदार बारिश हुई। सबसे ज्यादा कानपुर में 38.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। लखनऊ में 12.7, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 15, हरदोई में 20.2, अयोध्या में 33.8 और बुलंदशहर में 27.5 मिमी. तक मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई।CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी  ने बताया कि 7 और 8 मई को भी बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इससे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। वहीं मई के आखिरी पखवाड़े में अनुमानित मौसम की बात करें तो लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं