ब्रेकिंग न्यूज

अस्पतालों में दवाइयों की दलाली करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर-उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक


उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने  कहा की बिना फायर NOC के चल रहे अस्पतालों को सभी मानक पूरे करने होंगे। इसकी जांच जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।मानक ना पूरा करने वालों पर कार्रवाई भी होगी
।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  झांसी के जिला अस्पताल का भी निरक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को जांचा और मरीजों से बात की। उन्होंने कहा कि झांसी के जिला अस्पताल ने अच्छा काम किया है।
                                       

आंख के मरीजों का बड़ी संख्या में निःशुल्क इलाज हुआ है। अन्य मरीजों को भी अच्छा इलाज मिल रहा है।हमने इन्हें और भी अच्छी सेवा देने के लिए कहा है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समय से खुलें।संजीवनी एप के द्वारा लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। किसी भी अस्पताल में टूट-फूट या गंदगी नहीं मिलनी चाहिए।मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए अच्छे इंतजाम करना हमारी प्राथमिकता है
।मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।झांसी और बुंदेलखंड को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक चवन्नी की दवाई भी मरीजों को बाहर से ना लेनी पड़े यह जिम्मेदारी डॉक्टरों की है। सभी दवाइयां अस्पताल में ही उपलब्ध होनी चाहिए। सभी खराब पड़ी मशीनों को ठीक करवा लिया जाएगा।जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मशीनें भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि दलालों पर नकेल कसने के लिए गोपनीय जांच की जा रही है। जो भी पकड़ा जाएगा उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं