ब्रेकिंग न्यूज

शिक्षक-शिक्षिका का चल रहा प्रेम-प्रसंग,अभिभावकों ने CM पोर्टल पर की शिकायत


उन्नाव जिले के हसनगंज ब्लॉक के खैराबाद गांव स्थित विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिका के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसका असर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए गांव के एक युवक ने शिक्षक शिक्षिका के प्रेम प्रसंग की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की है। शिकायत का प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।खैराबाद स्थित प्राइमरी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका और स्कूल इंचार्ज के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों पढ़ाने की बजाए स्कूल में घंटों आपस में बातें करते हैं। इतना ही नहीं जिस समय विद्यालय संचालित होता है उस समय घंटों स्कूल से गायब रहते हैं। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।कई बार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने इसकी शिकायत की लेकिन दोनों अभिभावकों से भिड़ जाते हैं। यहां तक की इस बात को लेकर कई बार वाद विवाद भी हो चुका है। शिक्षक शिक्षिका की इस हरकत से स्कूल का वातावरण भी खराब हो रहा है। इसके साथ ही गांव के बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं।इसे देखते हुए खैराबाद के रहने वाले शिव ओम अवस्थी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिक्षक और शिक्षिका के प्रेम प्रसंग की शिकायत की है। उन्होंने शिकायत करते हुए मांग की कि दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई हो सके।इस वायरल शिकायती पत्र को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं