ब्रेकिंग न्यूज

ट्रेनी दरोगा निकला सॉल्वर गैंग का सदस्य


UP STF ने सोमवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन रक्षक परीक्षा के लिए स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में आयोजित शारीरिक मानक परीक्षा में खेल करने वाले सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है। STF  ने अभ्यर्थियों के स्थान पर दौड़ लगाने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 2 को गिरफ्तार किया। जिसमें एक उत्तर प्रदेश पुलिस का ट्रेनी दरोगा है। वहीं दूसरी तरफ गुंडबा थाना पुलिस ने 2 अन्य लोगों को दूसरे की जगह दौड़ में शामिल होने वाले युवकों को गिरफ्तार किया।STF के मुताबिक गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज में वन रक्षक परीक्षा में दौड़ परीक्षा के लिए एक गिरोह ने सॉल्वर भेजने की सूचना पर टीम सक्रिय हुई। STF के सब इंस्पेक्टर पवन सिंह अपनी टीम के साथ कॉलेज में गिरोह पर नजर रखे थे। इसी बीच सामने आया कि मूल अभ्यर्थी लोकेश के स्थान पर मथुरा के नौझील निवासी विकास कुमार दौड़ परीक्षा में शामिल होने आया है।पकड़े जाने पर विकास ने कबूल किया कि वह सॉल्वर गैंग से जुड़ा है और गिरोह का सरगना बुलन्दशहर खुर्जा निवासी उमेश कुमार कालेज के गेट पर खड़ा है। जहां से टीम ने उमेश का गिरफ्तार कर लिया।सरगना उमेश ने बताया कि वह पिछले 8 साल से परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने का काम कर रहा है। उसने ही बताया कि विकास कुमार का पिछले साल सब इंस्पेक्टर के लिए चयन हुआ था। वह इस समय सुलतानपुर में ट्रेनिंग कर रहा है। जिसके बाद STF ने इस सम्बन्ध में सुलतानपुर पुलिस और भर्ती बोर्ड को अवगत करा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं