ब्रेकिंग न्यूज

राजकीय मेडिकल कॉलेज की OPD में महिला पेशेंट की मौत,CMS बोले-लू लगने से हुई महिला की मौत


सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक बार फिर महिला पेशेंट की मौत से हंगामा मच गया। स्वास्थय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिवार वालों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली नगर थाना अंतर्गत निराला नगर निवासी निर्मला देवी (60) को परिवार वाले लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। यहां डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन दिया और OPD में फिजिशियन को दिखाने की सलाह दी।

परिवार वाले महिला को लेकर   OPD में पहुंचे जहां मरीजों की भारी भीड़ थी। जब तक डॉक्टर आते और ट्रीटमेंट करते महिला की मौत हो गई।महिला की मौत से परिवार वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिस पर CMS एसके गोयल, महिला हॉस्पिटल के CMS, ACMO व CMO मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार वालों से जानकारी की। पता चला कि महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर परिवार वाले सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे।  CMS डॉ. एसके गोयल ने बताया कि महिला के परिवार वालों ने बताया कि महिला को पेट में दर्द व उल्टी हो रही थी। ऐसे में उसे लू लग गई थी जिसके कारण उसकी मौत हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी समेत स्वास्थ अधिकारी ने विचार विमर्श किया। निष्कर्ष निकाला गया है कि अब इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टर बिना सीनियर से सलाह के इंजेक्शन आदि नहीं लगाएगे। साथ ही साथ कल से सीनियर डॉक्टर की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं