ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में हिस्ट्रीशीटर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क


सुलतानपुर जिले  में जिला प्रशासन ने मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर अपराधी राकेश यादव की करोड़ों की जमीन कुर्क किया है। अपराधी राकेश जेल में बंद है। उस पर हत्या, लूट के दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।राकेश यादव पुत्र महावीर यादव बल्दीराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का निवासी है। उसका नाम जरायम की दुनिया में उस समय तेजी से उभरा जब हेमनापुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान पति सुरेश यादव की हत्या में उसका नाम आया। सूत्रों की माने तो प्रधानी के वर्चस्व की जंग को लेकर गांव के ही सुरेश यादव से दुश्मनी थी।

सरेआम वलीपुर बाजार में ही करीब आधा दर्जन बदमाशों ने सुरेश यादव को गोलियों से भून दिया था। अभी राकेश यादव जेल में बंद है उसके खिलाफ आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। करोड़ों की संपत्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्क कर दी गई है।जिलाधिकारी के आदेश संख्या 11, 2022 के तहत उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने गैंगस्टर अधिनियम 141 के तहत राकेश यादव पुत्र महावीर यादव की गाटा संख्या 2182 में निर्मित भवन तथा गाटा संख्या 217 के. 007 हेक्टेयर भूमि को कुर्क कर दिया। इस मौके पर सीओ रमेश, एसओ बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं