ब्रेकिंग न्यूज

रिश्वत मांगने के आरोप में तीन सिपाहियों पर केस दर्ज


बिजनौर थाना शहर कोतवाली में तैनात 3 सिपाहियों को रिश्वत लेना उस वक्त भारी पड़ गया जब जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई गई शुरुआती जांच के बाद तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस अधीक्षक ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। जबकि एक सिपाही बदायूं में तैनात है। इसके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है।दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली का है। जहां मंगलवार को सिपाही नितिन कुमार, विकास कुमार व राज चौधरी के खिलाफ आशाराम पुत्र फूल निवासी गुजरपुरा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित ने कुछ दिन पहले जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को एक शिकायती पत्र देते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी थी। इस ऑडियो में सिपाही रिश्वत मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंप दी। शुरुआती जांच रिपोर्ट के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीनों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। बताया गया कि पीड़ित का अपनी दादिलाई जमीन का परिजनों से जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था। पीड़ित का आरोप है कि मकान पर उसके ही परिजनों ने कब्जा कर लिया है। जिसको खाली कराने को लेकर उसने कई बार पुलिस से गुहार लगाई।आरोप है कि जमीन का बंटवारा कराते हुए कब्जा दिलाने की एवज में आरोपी पुलिसकर्मियों ने एक लाख रुपए मांगे थे। बाद में सौदा 25 हजार में तय हुआ। आरोप है कि पीड़ित ने 20 हजार रुपए सिपाहियों को दे दिए। काम नहीं होने पर पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो सिपाहियों ने रुपए वापस नहीं किए। सिपाही नितिन कुमार, विकास कुमार शहर कोतवाली में तैनात हैं जबकि राज चौधरी इस समय बदायूं जिले में तैनात है।

कोई टिप्पणी नहीं