जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम में जुटी अप्रत्याशित भीड़
सुलतानपुर समाज सेवा के कार्यो में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही " राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ " की जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान - महादान कार्यक्रम में सुबह 10 बजे रक्तदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। ऐसा लग रहा था जैसे रक्तदाताओं का मेला लगा है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी के त्रिपाठी ने जहां रक्तदान-महादान कैम्प का शुभारंभ किया वहीं डीएम रवीश गुप्ता ने कार्यक्रम का समापन किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कई की जान बच जाती है, इसलिए इस दान में सभी का योगदान होना चाहिए। उन्होंने आरएसएस के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा किया और रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई किया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आर के मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के लोग समाज के हित मे निःस्वार्थ भाव से ज़रूरतमंद की मदद व सहयोग करते रहते हैं।वहीं जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदाताओं की भीड़ व उत्साह देखते ही बन रहा है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ (आरएसएस) के मार्गदर्शक समाजसेवी निज़ाम अहमद खान ने रक्तदाताओं की भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि आज के इस रक्तदान शिविर में लगभग 101 रक्तदाता योद्धाओ का रक्तदान करने का लक्ष्य था किंतु आज की तिथि में वैवाहिक कार्यक्रम बहुत है और बोर्ड परीक्षा भी हो रही है ।इसलिए 101 के लक्ष्य चूक गए।सभी रक्तदानियों योद्धाओं का हृदय के असीम गहराईयों से हार्दिक आभार प्रकट करते है जिन्होंने अपने व्यस्तम समय से अमूल्य समय निकाल पुनीत कार्य मे हिस्सा लिया।निज़ाम खान ने कहा कि रक्तदान करने का उद्देश्य रक्त के अभाव में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे लोगो की बिना भेदभाव के मदद करना और उनके ऊपर एहसान नही जताना है।आजकल लोग किसी का कोई कार्य करवा देते है तो उसको गुलाम समझने लगते है उसके मजबूरी का लाभ उठाने का प्रयास करते है ।इस नजरिये को भी बदलने की जरूरत है।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ (ट्रस्ट) के अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने कहा कि रक्तदान - महादान कैम्प के आयोजन का मकसद है कि जो भी रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, ऐसे लोगो के जीवन को बचाना है।गौरतलब है कि होमगार्ड की सहायक कमांडेंट श्रीमती जहांआरा ने आज 57वां रक्तदान किया वहीं कइयों ने भी रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया। सौरभ गुप्ता ने 32 बार, दुर्गेश द्विवेदी ने 19 बार, मास्टर निज़ाम खान ने 18 बार, सैयद एहसान अली 10 बार, फिरोज़ खान 10 बार, ग़ुलाम रब्बानी 10 बार, कामरान 10 बार, अब्दुल मुजीब खां 10 बार, सिकन्दर वर्मा 7 बार व 35 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया। रक्तदान-महादान कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना अमूल्य समय निकालकर रक्तदान -महादान में प्रतिभाग किया। जामिया इस्लामिया के नाज़िम ए आला मौलाना मो. उस्मान, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय, बसपा जोनल कोऑर्डिनेटर व पूर्व प्रतिनिधि सैयद एहसान अली, मोहम्मद कलीम खान, आप के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अशफाक अहमद, रिज़वान एडवोकेट, कांग्रेस नेता अनीस अहमद, सेवानिवृत्त सहायक सांख्यकीय अधिकारी अकील अहमद, लेखाकार प्रदीप श्रीवास्तव मुजफ्फर कलीम खान आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।रक्तदानियों के नाम - फिरोज खान प्रधान, सहरेयार खान, प्रदीप कुमार मिश्रा, श्रीमती अनुपम शुक्ला, मोहम्मद वहीद, मोहम्मद नसीम ,हेमंत कुमार यादव ,अंकित सिंह, संतराम अग्रहरी, सिराज खान, दाऊद खान ,सैय्यद एहसान अली, समीम खान ,प्रियंका जायसवाल, फिरोज खान, इम्तियाज खान पत्रकार, शरद कुमार यादव ,सुनील कुमार ,रिजवान अंसारी, अंजनी नंदन पांडे, सलमान ,शादाब खान, विनोद यादव, एजाज खान, दिव्यांश विक्रम सिंह ,अरुण कुमार शुक्ला नौशाद ,आदिल खान अखलाक ,अहमद गुलाम हुसैन ,अहमद रजा, अनस खान, सैयद अहमद (खान टेलर्स)हामिद रजा, श्रीमती जहांआरा, सलमान अहमद ,मोहम्मद सुफियान ,मोहम्मद वकील खान, अरबाज खान ,दुर्गेश कुमार द्विवेदी ,नोमान खान, मजहर खान, अहमद खान, ठाकुर गुलाम रब्बानी, कामरान ,सिद्धार्थ नारायण सिंह ,सुनील कुमार सरोज, गौरव सिंह, एजाज खान, जीशान खान , मोहम्मद इरशाद, अशफाक अहमद, निजाम खान, अब्दुल कलाम आजाद, शुभम सिंह, संतोष चौरसिया, सुनील चौरसिया, राजकुमार यादव,बृजेश कुमार सिंह, बृजेश कुमार मिश्रा, अजय गोस्वामी, दीनानाथ पांडे ,जरगाम खान, राज विक्रम सिंह,राजेश मिश्रा, राजमणि यादव, गोपाल पांडे, अब्दुल नदीम, यासिर ,सौरभ गुप्ता ,सिकंदर वर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, बृजेश तिवारी ,संतोष तिवारी, इंजी. दानिश खान समेत 75 लोगो ने रक्तदान किया।सहयोगियों में राशिद खान एडवोकेट, के.पी. चंद प्रयोगशाला सहायक, शिक्षक लईक अहमद,अनुराग पांडेय काउंसलर, विजय चौधरी, धर्मेंद्र यादव, देवनाथ, शमशाद बाबा, अब्बास अली, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं