ब्रेकिंग न्यूज

3 पुलिसवालों ने कारोबारी को लूटा, दरोगा और सिपाही निलंबित


एक बार फिर से खाकी पर बदनुमा दाग लगा है।लुटेरों को पकड़ने वाली  पुलिस के दरोगा और सिपाहियों ने आम जनता को ही लूट लियाजिसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दो दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया साथ ही दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करवा दी मामला कानपुर महानगर के सचेंडी थाना का हैजहां कानपुर देहात का ही रहने सत्यम शर्मा अपने घर लौट रहा था तभी दीपू चौहान ढाबा के पास तीन पुलिसकर्मी जिसमें दो सादी वर्दी में थे जबकि एक पुलिस की वर्दी में थाउसे रोका और उसे डरा धमका कर उससे ₹5,30,000 ले लिए. जिसके बाद सत्यम ने पुलिस को उसके साथ हुई इस लूट के विषय में जानकारी दीजब सचेंडी थाना प्रभारी द्वारा इस मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाए गए जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दियायह पुलिसकर्मी पश्चिम जोन मुख्यालय पर तैनात उपनिरीक्षक यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे और थाना सचेंडी पर तैनात उपनिरीक्षक रोहित सिंह हैं इन सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया हैतीनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया हैइस मामले में कानपुर पश्चिम जोन के DCP ने बताया कि आरोप सही पाए जाने पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है और विभागीय दंडात्मक कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।पुलिस की पूछताछ के दौरान लूट करने वाले तीनों पुलिस कर्मियों ने बताया  मुखबिर ने व्यापारी के 5 लाख रुपए का जुआ जीतकर जाने की जानकारी मिली थी। इसके चलते तीनों ने घेराबंदी करके व्यापारी को जमकर पीटा और रुपए लूट लिए। मुझे लगा था कि जुए की रकम है। व्यापारी शिकायत नहीं दर्ज कराएगा।

कोई टिप्पणी नहीं