ब्रेकिंग न्यूज

जिस नाबालिग लड़की को 5 वर्षों से ढूंढ़ रही थी पुलिस, वो दिल्ली पुलिस में बन गई कांस्टेबल

 


 नई दिल्ली सफलता की एक ऐसी ही कहानी इन दिनों मुजफ्फरपुर में चर्चा का विषय बन गई है।दरअसल मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना में केस रिव्यू के दौरान एक रोचक मामला सामने आया है।जिस लड़की के अपहरण की फाइल पुलिस बीते पांच साल से ढो रही थी वह युवती दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल बन गई। जांच में सामने आने के बाद पुलिस ने युवती से सम्पर्क किया और उसे कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने को कहा। इसके बाद बीते सोमवार को युवती बोचहां थाना पहुंची जहां से पुलिस ने कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया।इस केस के SO  ने बताया कि वह अपने अधिकारियों के साथ लंबित कांडों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान एक जून 2018 में थाना क्षेत्र के एक नाबालिग का केस सामने आया। इसके बाद संबंधित अधिकारी को केस की जांच करने और लड़की के स्वजन और आरोपितों के स्वजन से जानकारी लेने को कहा।इसके बाद मामले में जांच में पाया गया कि लड़की दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल में कार्य कर रही है।इसके बाद लड़की से संपर्क किया गया और उसे अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया। लड़की से जब पूछताछ की गई तो उसने सारी कहानी पुलिस के समक्ष बताई तो लोगों ने उसके हौसले को सलाम किया।युवती ने बताया कि उसके पिता एक मजदूर हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। उसने सोचा कि कुछ कर दिखाना है। इसके बाद वह दिल्ली चली गई और वहां पढ़ाई शुरू कर दी।संघर्ष तो बहुत करना पड़ा लेकिन अंतत: इसी क्रम में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में उसका चयन हो गया और अभी वो ट्रेनिंग कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं