ब्रेकिंग न्यूज

विवादित बयान देने वाले नायब तहसीलदार की बढ़ी मुश्किलें

 


लखनऊ राम मंदिर और पूजा करने वालों पर विवादित बयान देने वाले नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। गाजीपुर जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि नायब तहसीलदार द्वारा कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करते हुए ऐसा बयान दिया है। जांच करा कर इस मामले में कार्रवाई होगी।वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार पर कार्यवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है। इससे पूर्व भी एक बार तहसीलदार आवास को लेकर नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर के द्वारा तहसीलदार अमित शेखर के कमरे का ताला तोड़ने का मामला प्रकाश में आया था। तब विभागीय अधिकारियों ने किसी तरह मामला को शांत कराया था। अब नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर के द्वारा राम मंदिर पर दिए गया बयान चर्चा बना हुआ है। उनके इस बयान से लोगों में आक्रोश है।नायब तहसीलदार के द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपा के कई संगठनों में विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं। भाजपा के विधानसभा प्रभारी अरुण जायसवाल ने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

ये है मामला-नायब तहसीलदार ने पूजा करने वालों को बताया बेवकूफ

कोई टिप्पणी नहीं