ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के कई जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार

 


लखनऊ मानसून अपनी विदाई में है उत्तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरे लोगों को तर कर रहा है। मौसम विभाग बता रहा है कि अगले 2-3 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।पिछले 24 घंटे में लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश रिकार्ड की गई। सर्वाधिक 90 मिलीमीटर वर्षा लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई है। लखनऊ मे भी सुबह से बदली रही पर शाम को कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी हुई। लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में शनिवार को  अच्छी वर्षा दर्ज की गई। लखीमपुर खीरी के अलावा इटावा में भी भारी वर्षा हुई। यहां 72 मिलीमीटर बरसात हुई। इसके अलावा आजमगढ़ में 58, श्रावस्ती में 49, बरेली में 44, कानपुर में 20, लखनऊ में 25, फिरोजाबाद में 40, मैनपुरी में 36, शाहजहांपुर में 43, मुरादाबाद में 29, अलीगढ़ में 23.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।मौसम विभाग लखनऊ के मुताबिक पूरे राज्य में मानसूनी बारिश हो रही है। अगले 2-3 दिनों तक बदली और बारिश के आसार हैं। बारिश बंद होते ही गुलाबी ठण्ड शुरू हो जाएगी।रविवार, सोमवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं रात का तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं