ब्रेकिंग न्यूज

कायस्थों ने चित्रगुप्त धाम पर किया कलमपूजन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशिष्ट व वरिष्ठों का हुआ सम्मान


सुलतानपुर शहर के सीताकुंड घाट पर गोमती नदी किनारे स्थित श्री चित्रगुप्त घाम मन्दिर (कुशभवनपुर) पर यम द्वितीया के मौके पर सामूहिक कलम पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कलम पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री एवं श्रीमती अनुराग श्रीवास्तव रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव जी रहे। चित्रगुप्त धाम से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से सामूहिक कलम पूजन के साथ महाराज जी की कथा के हवन पूजन कर प्रसाद वितरण हुआ। समारोह में 10 वरिष्ठ जनों व दस विशिष्टजनों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी  किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी विभूतियों में के रूप में डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव जी को चिकित्सा सेवा में अंतराष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने के लिए सम्मान किया गया। अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव जी का विधिक सेवा में राष्ट्रीय स्तर पर अतुलनीय योगदान प्रदान करने के लिए सम्मान किया गया। के.के भटनागर जी का क्रीड़ा ,जनपद में ब्लड बैंक की स्थापना एवं समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए सम्मान किया गया। अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव का अधिवक्ताओं के बीच कायस्थ समाज की स्थापना में उपलब्धि व योगदान देने के लिए सम्मान किया गया। अरुण श्रीवास्तव जी का प्रशासनिक सेवा,श्रीमती नमिता श्रीवास्तव जी का शिक्षा क्षेत्र में,ओम प्रकाश श्रीवास्तव (बार एसोसिएशन अध्यक्ष लम्भुआ तहसील) जी का अधिवक्ताओं के बीच कायस्थ समाज की स्थापना के लिए सम्मान किया गया। वहीं  वरिष्ठजनों के रूप में श्रीमती कांतिशरण श्रीवास्तव जी का (नगर में पहला नर्सिंग होम की स्थापना करने वाले स्मृतिशेष डॉ एम.शरण जी की पत्नी) सम्मान किया गया। साथ ही श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव जी,श्रीमती कमला श्रीवास्तव जी,श्रीमती कमला देवी जी,श्रीमती प्रेमलता जी,श्री हरि शरण श्रीवास्तव जी व श्री विजय श्रीवास्तव जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी सरदार बलदेव सिंह ,भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा के जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल पिंटू,सभासद रमेश सिंह टिन्नू,संतोष सिंह भाजपा नेता आलोक आर्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी चित्रगुप्त धाम मंदिर के मीडिया प्रभारी दिनकर श्रीवास्तव द्वारा दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रस्तुति करने वाली अनन्या श्रीवास्तव, सृष्टि खरे, अविरल श्रीवास्तव , गौरांशी, शाश्वत, सात्विक, कृशांगी , सस्कृति श्रीवास्तव , संसिता आदि न ने प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का सफल संचालन राजवीर एवं डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चित्रगुप्त समिति के सदस्यों जीतेन्द्र श्रीवास्तव संजय, कौशलेंद्र, अमित, अशोक श्रीवास्तव, प्रशांत शरण, सत्येंद्र खरे, राजू खरे, ओपी श्रीवास्तव,संदीप श्रीवास्तव, मुकुल, मनोज श्री,आशीष श्री, डा.आशुतोष, शशि सिन्हा,विकास, प्रज्ज्वल, प्रदीप,पवन श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं