एक नवंबर से धान खरीद शुरू होगी, करा लें रजिस्ट्रेशन
लखनऊ खरीफ फसलों के सरकारी खरीद सीजन के शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खरीद एक नवम्बर से शुरू की जाएगी। जिसके तहत मुख्य फसल के रुप में धान और अन्य खरीफ फसल के रूप में मक्के की खरीद की जानी है। धान किसानों ने विभागीय वेबसाइट पर बिक्री करने के लिए पंजीकरण कराना भले ही तेज कर रखा है मगर मक्का बेचने के लिए किसानों का संतोषजनक पंजीकरण ही नहीं हो पाया है।जिले में धान खरीद सत्र की शुरुआत करने के लिए शासन की खरीद नीति आ गई है। मगर सरकार के लिए कितना धान खरीदा जाना है यह तय नहीं किया गया है। बस एक नवम्बर से खरीद की शुरुआत हो जाएगी जिसे 28 फरवरी तक जारी रखा जाना है। नीति के आ जाने के बाद से खाद्य एवं रसद विभाग की विपणन शाखा ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना तेज किया है। सभी क्रय केन्द्रों के लिए पर्याप्त संख्या में बोरो की उपलब्धता कराई जा रही है। क्रय एजेंसियों का दिए गए निर्देश : सरकारी खरीद को गति और किसानों को सहूलियत देने को लेकर क्रय एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में दिए गए हैं। डिप्टी आरएमओ ने एजेंसियों के जिला प्रबंधकों को खरीद की सरकारी गाइडलाइन के तहत खरीद करने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं