डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज मंगलवार को गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया । उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें।जिलाधिकारी ने लम्पी डिजीज से बचाव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई, चूना आदि का छिड़काव किया जाय तथा गोवंशों को संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु सभी तरीके अपनायें जाय।
कोई टिप्पणी नहीं