ब्रेकिंग न्यूज

भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका, 12वीं पास करें आवेदन


लखनऊ भारतीय सेना में भर्ती होने का गोल्डेन चांस है।भारतीय सेना ने सोलजर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी की भर्ती निकाली है।भारतीय सेना के हेडक्वॉर्टर रिक्रूटिंग जोन लखनऊ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जो युवक भारतीय सेना में सोलजर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी पदों पर भर्ती होना चाहते हैं वे भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 4 नवंबर है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू है। इस भर्ती रैली के यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.सोलजर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी भर्ती रैली का आयोजन 10 से 24 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा। भर्ती रैली का आयोजन डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या में किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगगा. एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भी भेजे जाएंगे। रैली की तिथि और स्थान की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगीशैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी अंक होने जरूरी हैंआुय सीमा- उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 साल से 25 साल तक होनी चाहिए. हालांकि इस साल के लिए अधिकतम दो साल की छूट (23 से 25 साल) दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं