ब्रेकिंग न्यूज

पहलवानी करते बन गए असलहा तस्कर, दो गिरफ्तार


 लखनऊ STF की वाराणसी इकाई ने मंगलवार को सारनाथ के आशापुर मार्ग से अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया। दोनों मिर्जापुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार देवेश्वर शुक्ला पड़री थानाक्षेत्र में सिंह का पुरा जबकि अंबुज हलिया थानाक्षेत्र में बहुहरा का निवासी है। इनके पास से सात अदद सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल .32 बोर व 13 मैगजीन बरामद की गई है।एएसपी विनोद सिंह ने बताया कि निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह गिरफ्तारी की। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों कुश्ती लड़ते थे और उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करते थे। फेसबुक पर वीडियो देख इसी वर्ष जुलाई में प्रयागराज में मेजा के खानपुर निवासी विपिन दूबे ने उनसे सम्पर्क कर दोस्ती बढ़ाई। विपिन ने बताया कि असलहा तस्करी में काफी पैसा है। वे दोनों पैसे की लालच में विपिन के साथ असलहा तस्करी करने लगे। विपिन दूबे इन दोनों को पैसा देकर मध्य प्रदेश में जनपद बडवानी के एक सरदार के पास भेजता था। सरदार से असलहा लाकर वे दोनों विपिन को दे दिया करते थे। बदले में विपिन दूबे उन्हें सात हजार रुपये प्रति पिस्टल के हिसाब से पैसा देता था। ये दोनों अबतक कई असलहे लाकर विपिन को दे चुके हैं।दो दिन पूर्व ये दोनों मध्यप्रदेश के बडवानी के सरदार से .32 बोर की 07 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और इसकी 13 मैगजीन लेकर आए थे जिन्हें वाराणसी में विपिन दूबे को देना था। मंगलवार को वे विपिन दूबे का इन्तजार करने के दौरान पकड़ लिए गए। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दोनों ने पुलिस को विपिन के अलावा भी कुछ असलहा तस्करों के नाम बताए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं