ब्रेकिंग न्यूज

शराब की ओवर रेटिंग में सेल्समैन को भेजा जेल


सुलतानपुर आबकारी आयुक्त   प्रयागराज , उ0प्र0, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, व  पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम  में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण/अवैध एल्कोहल के परिवहन/बिक्री /ओवर रेटिंग/अपमिश्रण पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी प्रवर्तन अभियान के क्रम में  डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा  द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैं,शनिवार शाम को देशी मदिरा, विदेशी वियर दुकानों का निरीक्षण कार्य किया । इसी क्रम में आई शिकायत के क्रम में सुदनापुर वियर दुकान की टेस्ट परचेजिग कराई गई, जहां पर वीयर  हैवरड फाइव थाउजेंड  कैन 500 mlजो ₹110 की है विक्रेता  सुरेन्द्र कुमार पुत्र राम सूरत यादव निवासी सैनपुर थाना बीकापुर जिला अयोध्या द्वारा ₹120 में बेचा जा रहा था।जिसको आबकारी निरीक्षक डॉ0 महेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा मौके से गिरफ्तार किया।और सम्बंधित थाना गोसाईगंज में ले जाकर आबकारी की सुसंगत धाराओं के साथ ही साथ IPC 420 मुकदमा पंजीकृत कर  सेल्समैन को जेल भेजा । आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा के अलावा प्रधान आबकारी सिपाही शशांक भूषण त्रिपाठी ,आबकारी सिपाही ,शेष प्रताप सिंह आबकारी सिपाही ,अभिनव कुमार सिंह शामिल रहे आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया किसी भी गलत कार्य के लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा अनुज्ञापन के नियमों व शर्तों के साथ ही दुकान का संचालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं