ब्रेकिंग न्यूज

दुल्हन सा सजेगा सुल्तानपुर शहर, रोजाना निकलेगी तिरंगा यात्रा


सुलतानपुर स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ पर पूरा शहर दुल्हन जैसा सजाया जाएगा। आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए जिले के सामाजिक संगठनों को जोड़कर बनी संयुक्त सेवा समिति ने इसकी तैयारियों के लिए रविवार को बैठक की। जेल रोड के एक मैरिज लॉन हुई बैठक में तय किया गया कि शहर के प्रमुख मार्गों व उसपर पड़ने वाले मकानों को विद्युत झालर से सभी पर तिरंगा फहराएंगे। 11 अगस्त से ही समितियों के लोग शाम को झंडा यात्रा निकालेंगे। पयागीपुर से पांचो पीर  अमहट से गोलाघाट, ओमनगर से गोमती घाट, पयागीपुर से तिकोनिया पार्क शाहगंज से पँचरस्ता चौक डाकखाना घंटाघर पर जश्ने आज़ादी का कार्यक्रम किया जाएगा। 14 अगस्त की शाम प्रमुख चौराहों व शहीद प्रतिमाओं पर दीप दान किया जाएगा। 16 व 17 अगस्त को शहर के बाहरी क्षेत्र में सायकल तथा बाइक रैली निकाली जाएगी । शाम को तिकोनिया पार्क में रंगारंग समापन व प्रसाद वितरण होगा। बैठक में डॉ एके सिंह, सरदार बलदेव सिंह, अमर बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह जीतेन्द्र श्रीवास्तव, दिनकर सिंह, नूरी इदरीसी, परितोष,विपिन मिश्र आदि मौजूद रहे। 

इन समितियों ने ली जिम्मेदारी

 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन , गायत्री परिवार, रोटरी क्लब , रोटरी क्लब ट्रांसगोमती, अंकुरण फाउंडेशन, घर सुल्तानपुर फाउंडेशन, कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति, अम्बे दल, युथ अग्रहरि ऑर्गनाइजेशन, अपराध निरोधक समिति, जिला सुरक्षा संगठन, काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच, युवा कसौधन, गोमती मित्र मंडल, वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन,आर्ट ऑफ लिविंग, स्पेशल युवा एन्टी करप्शन, हिन्दू मुस्लिम एकता समिति, आज़ाद सेवा समिति, रोटी खाओ रोटी खिलाओ, कल्पवृक्ष सेवा समिति, जायवासल युवा मंच, चित्रगुप्त धाम समिति, लायंस क्लब, यूनिक फाउंडेशन, भारत विकास परिषद, नेशनल यूनिटी फाउंडेशन, गुरुद्वारा समिति, राजपूताना शौर्य फाउंडेशन, लोक सरोकार समिति, शहीद स्मारक सेवा समिति, अखिल विद्यार्थी परिषद।

कोई टिप्पणी नहीं