ब्रेकिंग न्यूज

जल जीवन मिशन में नौकरी के नाम पर ठगे गए सैकड़ों युवा,दो आरोपी गिरफ्तार

 

लखनऊ अखबार में विज्ञापन देखकर जल जीवन मिशन शक्ति में नौकरी करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इस योजना में नौकरी देने के नाम पर ऑफिसों में बैठे ठग आपको शिकार बना सकते हैं। ऐसा ही मामला शाहजहांपुर जिले से सामने आया है ।जहां पुलिस ने साउथ सिटी के ऑफिस में छापा मारते हुए दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो जल जीवन मिशन के तहत हजारों लोगों से नियुक्ति के नाम पर लाखों रुपए ठग चुके हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से सैकड़ों जल जीवन मिशन की टी-शर्टें,डेस्कटॉप, प्रिंटर और फर्जी नियुक्ति के लेटरों के अलावा 2335 व्यक्तियों की सूची बरामद की है। सभी ठग लखनऊ के हजरतगंज में ऑफिस खोल कर दर्जनों जनपदों के युवाओं से 40 से 50 लाख की रकम ठग चुके हैं।शाहजहांपुर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम को कुछ युवाओं के जरिए पता लगा कि उन्हें जल जीवन मिशन के तहत फर्जी लेटर थमा कर उनसे हजारों रुपए ठग लिए गए हैं। इस बात की सूचना पर शाहजहांपुर की पुलिस ने सर्विलांस के जरिए लखनऊ के हजरतगंज में छापेमारी की तो पता लगा कि शाहजहांपुर के साउथ सिटी कॉलोनी में अभियुक्त छुपे हुए हैं जिसके चलते पुलिस ने बीती रात छापा मारते हुए ठग धर्मेश शुक्ला और मिथिलेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस छापेमारी में दोनों आरोपियों के पास से सैकड़ों जल जीवन मिशन की टी शर्टें, डेस्कटॉप, फर्जी मोहरें प्रिंटर और 2335 व्यक्तियों की सूची बरामद की है।एसपी  ने बताया कि उन्नाव और प्रतापगढ़ के रहने वाले यह ठग शाहजहांपुर और लखनऊ के एड्रेस पर जल जीवन मिशन के तहत अखबारों में विज्ञापन निकाल कर फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे। यह ठग बेरोजगार युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र के अलावा उन्हें जल जीवन मिशन की छपी हुई टी-शर्टे देकर नौकरी दे देते थे। बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर पीलीभीत खीरी प्रतापगढ़ प्रयागराज लखनऊ जैसे 11 जिलों के युवा इन लोगों की ठगी का शिकार हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं