ब्रेकिंग न्यूज

बीएड प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को,5 अगस्त को रिजल्ट


लखनऊ यूपी
में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है।दरअसल यूपी बीएड एंट्रेंस 2022 का आयोजन 6 जुलाई 2022 को सभी 75 जिलों में किया जाना है। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड लेकर ही एग्जाम सेंटर पर जाएं। बता दें कि इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय  बरेली की ओर से किया जाएगा।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थित सरकारी और सहायता प्राप्त और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में 2 वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) पाठ्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस साल इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी।बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा। जबकि 10 अगस्त से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि इस बार शैक्षणिक सत्र 2022- 2024 में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 6.72 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार 400 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के दो प्रश्नपत्र होंगे।दोनों प्रश्नपत्रों में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। पहले प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान भाषा से संबंधित 50-50 प्रश्न होंगे। दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बार की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। एक प्रश्न गलत होने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं