युवक की पीट-पीट कर हत्या
सुलतानपुर जिले में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की लोगो ने पीट-पीटकर हत्या कर डाला। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम में भेजा है।घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अति व्यस्त बाजार कटका खानपुर की है। जहां बीती रात प्रभाकर मिश्रा (30) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक आए दिन नशा करके लोगों से गाली-गलौच करता था। बीती रात भी ऐसा ही हुआ। पड़ोस के किराएदारों से किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। इसी में लोगों ने पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गोसाईगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मौके पर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं