ब्रेकिंग न्यूज

पीएम किसान ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ी

 


नई दिल्ली केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  चला रही है।  इस महीने की शुरुआत में इस स्कीम की 11वीं किस्त जारी की थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए। हालांकि अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो याद रखें कि इसकी 12वीं किस्त प्राप्त करने के लिए आपको अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा।अगर अंतिम तारीख तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहते हैं तो आप पीएम किसान की 12वीं किस्त प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे। इससे पहले, ई-केवाईसी पूरा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 थी. पीएम किसान  की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह डेडलाइन 31 जुलाई, 2022 तक बढ़ाई गई है। अगर आप इस स्कीम की अगली यानी 12वीं किस्त बिना किसी रुकावट के पाना चाहते हैं तो यह जांच लें कि आपकी केवाईसी अपडेट है या नहीं।अगर ई-केवाईसी अपडेट नहीं है, तो इसे जल्द करा लें।पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं।यह रकम 2,000 रुपये की तीन किस्तों में उनके अकाउंट में ट्रांसफर होती है। इस स्कीम से हर साल लाखों किसान लाभान्वित भी होते हैं। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं, तो आपको डेडलाइन तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी। अगर आप यह नहीं करते हैं, तो आपके पैसे अटक सकते हैं. पीएम किसान पोर्टल  पर इसकी विस्तार से जानकारी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं