ब्रेकिंग न्यूज

माध्यमिक शिक्षक तबादले के लिए आज से आवेदन

 लखनऊ राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तबादले के इच्छुक प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व समकक्ष और प्रवक्ता, सहायक अध्यापक शनिवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 26 जून तक किए जा सकेंगे। इसके बाद विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए 30 जून तक स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया जाएगा।शासन ने राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की तबादला नीति जारी करने के साथ ही इसकी पूरी प्रक्रिया के लिए समय सारिणी तय कर दी है। इसके तहत 24 से 26 जून के बीच upsecgtt.upsdc.gov.in पर चलने वाली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन व आवेदन के बाद प्रवक्ता व सहायक अध्यापक आवेदन पत्र के प्रिंट को प्रधानाचार्य से संस्तुत कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करेंगे।प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य आवेदन पत्र सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करा सकेंगे। इसके बाद 27 जून को जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा आवेदन पत्रों के साथ संलग्नकों का परीक्षण कर उन्हें ऑनलाइन अग्रसारित करके फाइनल लॉक किया जाएगा।28 जून को अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा अग्रसारित, स्वीकार व अस्वीकार किए गए आवेदन पत्रों का परीक्षण करके अग्रसारित करेंगे। 29 जून को एनआईसी के सॉफ्टवेयर से प्राप्त आवेदन पत्रों की मानक व गुणांक के आधार पर मेरिट तैयार होगी और 30 जून को अपर शिक्षा निदेशक द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं