ब्रेकिंग न्यूज

मारवाड़ी युवा मंच अवध द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर


सुल्तानपुर जिले में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ शहर विधायक विनोद सिंह की पुत्री/ प्रतिनिधि पलक सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं को पलक ने सराहना की। पलक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नही है। आज परिवार के लोग अपनों को रक्तदान करने से परहेज करते है।  ऐसे में इस संस्था के युवाओं ने गरीबों असहायों की मदद के लिये रक्तदान करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। शुभारंभ के।दौरान जिला अस्पताल के अधीक्षक सुरेश चंद्र कौशल, वरिष्ठ डॉक्टर सुधीर गोयल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा,  वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी आशीष अग्रवाल, संस्था के संरक्षक एवं पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मंत्री सुधीर सिंघल, कोषाध्यक्ष विकेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अवध के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, मंत्री सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल सौरभ मुरारका, सुदीप पल्लव खेतान, सुश्री बानी, श्रीमती रचना व श्रीमती नेहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वही  मारवाड़ी युवा मंच अवध के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष समाज के उत्थान के लिए, गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए सेवार्थ विभिन्न कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में इस रक्तदान शिविर का आयोजन आज किया गया। इसका उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों को ब्लड की आपूर्ति करना तथा समाज के लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है। आज के रक्तदान शिविर में रजत कानोडिया, आलोक कानोडिया, रितेश अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, आशा गर्ग अश्वनी , संकेत अग्रवाल कोपल कानोडिया आदि बहुत से लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं