ब्रेकिंग न्यूज

अमित गुप्ता को गोली मारने वाले आरोपितो की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर व्यापारी करेगे आंदोलन :भाजपा नेता


सुलतानपुर अमित गुप्ता गोली कांड के आरोपियों की शीघ्र  गिरफ्तारी ना होने पर  राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के  बैनर तले    विशाल धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन  के कार्यकर्ता अमित गुप्ता की हाल चाल लखनऊ से लेकर वापस  पहुँचे।   प्रदेश महामंत्री आलोक आर्य ने जानकारी देते हुए  शनिवार को बताया कि लखनऊ पहुंच कर अमित गुप्ता को हर संभव मदद का भरोसा हम लोगों ने दिया है । उनके चिकित्सा सेवा में लगे डॉक्टर की टीम से भी संपर्क कर हर संभव सहयोग की मांग की गई है । पुलिस प्रशासन अपने किए गए वादों के अनुसार 48 घंटे के अंदर यदि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो व्यापारी संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगा ।   लखनऊ जाने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के कोषाध्यक्ष राहुल सेठ, महामंत्री विनय सेन , युवा जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा आलोक परोलिया,अरविंद मिश्रा आदि रहे। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत करौदियां, के कुडवार नाका ओवर ब्रिज पर मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों  ने  शुक्रवार की सुबह व्यवसायी को  गोली मार कर उनके पास से  नकदी लूट ले गए। गंभीर हालत मे  जिला  अस्पताल से लखनऊ  रेफर कर दिया गया है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत करौदियां, विवेक नगर निवासी अमित कुमार बस स्टाप पर स्थित अपना होटल बन्द करके  आज सुबह भोर मे घर जा रहे थे कि कुडवार नाका ओवर ब्रिज पर मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायर कर दिया गया, जिससे अमित कुमार घायल हो गये । इनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उपचार हेतु लखनऊ रेफर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं